मुजफ्फर नगर, सितम्बर 9 -- विश्व विख्यात श्री शीतला माता बबरे वाली के मंदिर में चल रही सात दिवसीय श्री मद्भागवत कथा के दूसरे दिन श्री धाम नन्द गांव से पधारे विख्यात कथा वाचक स्वामी परुषोत्तम कृष्ण गोस्वामी महाराज ने मंगलाचरण महात्म्य, कुन्ती स्तुति,भीष्म स्तुति व शिव विवाह प्रसंग सुनाते हुए श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया।शिव विवाह प्रसंग पर श्रद्धालु भक्तिरस में आनंदित होकर जमकर झूमें। विश्व विख्यात श्री शीतला माता बबरे वाली के मंदिर में आयोजित श्री मद्भागवत कथा के दूसरे दिन सर्वप्रथम मुख्य यजमान गुड़गांव निवासी सुनील गुप्ता ने सपत्नीक पूजा की। कथा के दूसरे दिन कथा वाचक ने कथा में मंगलाचरण महात्म्य का वर्णन करते हुए कुंती स्तुति,भीष्म स्तुति व शिव विवाह प्रसंग सुनाया।इस दौरान स्वामी पुरुषोत्तम कृष्ण गोस्वामी जी महाराज ने कहा कि श्री मद भाग...