मुरादाबाद, सितम्बर 11 -- श्री शिव मंदिर रेलवे पावर हाउस हरथला में चल रही श्रीमद् भागवत कथा में कथा व्यास आचार्य प्रवीण शास्त्री ने भीष्म पितामह द्वारा श्री कृष्ण की प्रतिमा तोड़ने का प्रसंग सुनाया। उन्होंने बताया कि महाभारत के युद्ध से पहले श्री कृष्ण ने प्रतिज्ञा ली थी कि वह युद्ध में शस्त्र नहीं उठाएंगे। मगर भीष्म पितामह ने ऐसी परिस्थिति बना थीं कि श्री कृष्ण को शस्त्र उठाने पड़े और उनकी शस्त्र न उठाने की प्रतिज्ञा टूट गई। पूजन आचार्य सतीश उनियाल के साथ धर्मानंद उनियाल, सुबोध सेमवाल एवं राम स्वरूप उनियाल ने कराया। मुख्य यजमान राकेश ममगाई रहे। व्यवस्था में राजीव त्यागी, विकास ममगाई, मनीष त्यागी, संजीव त्रेहन, राकेश शर्मा, शमशेर मदनानी, शिव प्रसाद आदि रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...