बुलंदशहर, नवम्बर 20 -- यूपी के बुलंदशहर में अगौता थाने से करीब 100 मीटर की दूरी पर बुधवार रात स्विफ्ट कार की टक्कर से स्कूटी सवार पति-पत्नी समेत मासूम बेटी की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि पैदल जा रहा मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने तीनों के शव पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिए है। गांव आलमनगर स्थित रिश्तेदारी से गांव वापस आते समय यह हादसा हुआ है। बता दें कि अगौता थाना क्षेत्र के गांव नगला शेख निवासी अंसार (34) वर्ष पुत्र अताउल्लाह, पत्नी मुसाईदा (30) वर्ष, बेटी अरीशा(6) वर्ष के साथ स्कूटी से बुधवार रात अपने गांव लौट रहे थे। बुलंदशहर-सैदपुर मार्ग स्थित अगौता थाने से सौ मीटर की दूरी पर अज्ञात वाहन को बचाने के प्रयास में अगौता की ओर से तेज गति से आ रही कार और स्कूटी की आमने सामने की जोरदार भिड़ंत हो गई। जिसमें स्कूटी सवार तीनों पति...