शाहजहांपुर, दिसम्बर 8 -- यूपी के मथुरा में सोमवार तड़के हुए एक दर्दनाक हादसे ने शाहजहांपुर के पूरे जलालाबाद नगर को शोक में डुबो दिया। जलालाबाद से चार दोस्त निजी कार से वृंदावन-मथुरा दर्शन को निकले थे, लेकिन लौटकर केवल मातम की खबर ही आ सकी। सोमवार तड़के करीब ढाई बजे मथुरा से दो किलोमीटर पहले थाना राजपुर क्षेत्र के पास अचानक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल है और आगरा के सरकारी अस्पताल में जीवन और मौत से जूझ रहा है। जानकारी के अनुसार, जलालाबाद के मोहल्ला दयाल नगर निवासी निकुंज गुप्ता (26) पुत्र विजय गुप्ता, सौरभ वर्मा (25) पुत्र रामकिशन वर्मा, राजन गुप्ता (27) पुत्र राजेश गुप्ता और राजा भारद्वाज (25) पुत्र गुड्डू भारद्वाज रविवार रात करीब 9 बजे कार से वृंदाव...