बुलंदशहर, नवम्बर 27 -- यूपी के बुलंदशहर में एक भीषण हादसे में दो की मौत हो गई और दो गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जा रहा है कि बुलंदशहर के सिकंदराबाद से पत्नी संग बाइक से दवा लेकर लौट रहे लौट रहे कस्बे निवासी राज मिस्त्री का काम करने वाले युवक की टैंपो की टक्कर से मौके पर ही मौत हो गई। जबकि गंभीर रूप घायल पत्नी ने भी देर रात दम तोड़ दिया। हादसे में टैंपो सवार महिला समेत दो लोग घायल हो गए।चालक टैंपो छोड़कर मौके से फरार हो गया। मामले में मिली जानकारी के अनुसार कस्बे के लौहारों के मौहल्ला निवासी इरफान 42 वर्ष पुत्र वहीद खां अपनी पत्नी समीना के साथ बुधवार देर शाम सिकंदराबाद बाइक से सिकंदराबाद से लौट रहा था। जैसे ही बाइक चांगौली मोड़ के नजदीक पहुंचीं, तभी ककोड़ की तरफ से तेज़ गति से जा रहे टैंपो का पहिया निकलने से टैंपो अनियंत्रित हो गया। जिस...