सहरसा, फरवरी 27 -- सहरसा। सदर थाना क्षेत्र के नरियार रोड में तेज रफ्तार अनियंत्रित स्कार्पियो गाड़ी कि चपेट में आने से सड़क किनारे स्थित घर समीप कपड़े साफ कर रही 30 वर्षीय महिला और दुकान पर मौजूद 13 वर्षीय बच्चा बुरी तरह जख्मी हो गया। जिसे इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सड़क दुर्घटना में जख्मी महिला की हालत काफी गंभीर बनी हुई है। दुर्घटना में जख्मी महिला का एक पैर बुरी तरह फ्रेक्चर हो गया है। घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने कुछ देर के लिए यातायात बाधित कर दिया। मामले की जानकारी मिलने पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन किया ।स्थानीय लोगों के अनुसार स्कार्पियो गाड़ी नयाबाजार की ओर से आ रही थी। इसी दौरान सड़क किनारे स्थित दुकान की ओर तेज गति से धक्का मार दिया। जिसके कारण दुकान समीप खड़ा एक लड़का रकीब अहमद और कपड़ा धो रही महिला...