मैनपुरी, दिसम्बर 21 -- भोगांव। पिछले एक सप्ताह से पड़ रही भीषण सर्दी ने आम जनमानस के साथ-साथ पशु-पक्षियों को भी बेहाल कर दिया है। ठंड के प्रकोप से लोग ठिठुरने को मजबूर हैं। सर्दी को देखते हुए प्रशासन द्वारा तहसील क्षेत्र में कुछ स्थानों पर अलाव जलवाए गए हैं लेकिन ये अलाव ऊंट के मुंह में जीरा साबित हो रहे हैं, जिससे लोगों को पर्याप्त राहत नहीं मिल पा रही है। लगातार पड़ रही कड़ाके की ठंड से गरीब तबके के लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मजदूर वर्ग सुबह होते ही मजदूरी के लिए निकल पड़ता है। पूर्व में समाजसेवियों द्वारा अलाव जलवाने की व्यवस्था हो जाती थी लेकिन इस बार कोई चुनाव न होने के कारण न तो कोई राजनीतिक दल और न ही कोई समाजसेवी आगे आया। मजदूर करन कुमार बताते है कि देश में हर साल चुनाव होने चाहिए, ताकि कथित समाजसेवी और राज...