पीलीभीत, दिसम्बर 31 -- बिलसंडा। सामाजिक सरोकार रखने वाले और पेट्रोलियम व्यवसायी विक्रम नरेश जायसवाल ने सर्दी में जरूरमंदों को कंबल वितरित किए। अपनी मां कमलेश लता की स्मृति में जरूरतमंद और बुजुर्ग समेत असहायों को कंबल प्रदान किए गए और जलपान भी कराया गया। प्रतिवर्ष करने वाले इस आयोजन में अवध नरेश जायसवाल, प्रताप नरेश प्रिया,अनुराधा, रोली, सुनील शुक्ला,आशीष सक्सेना, सत्यपाल समे अन्य मौजूद रहे। योगी हनुमान दास ने पहुंच कर कंबल वितरण किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...