औरैया, दिसम्बर 24 -- फफूंद, संवाददाता। कड़ाके की सर्दी और घने कोहरे के प्रकोप को देखते हुए ग्राम प्रधान कोठीपुर अमरेश पांडे एडवोकेट ने गरीब और असहाय लोगों के लिए रैन बसेरा शुरू कराया। साथ ही जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए गए और ठंड से बचाव के लिए अलाव जलवाए गए। ग्राम प्रधान ने बताया कि रैन बसेरे में एक समय में करीब 10 लोगों के ठहरने की व्यवस्था की गई है। यहां ठहरने वाले लोगों के भोजन की व्यवस्था मिड डे मील के माध्यम से की गई है। इसके अलावा प्रतिदिन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की टीम द्वारा रैन बसेरे में ठहरे लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण भी किया जाएगा। रैन बसेरे में ठंड से बचाव के लिए रूम हीटर की व्यवस्था की गई है। साथ ही रैन बसेरे की देखरेख के लिए एक केयर टेकर की तैनाती भी की गई है, जो व्यवस्थाओं पर नजर रखेगा। ग्राम प्रधान ने बताया कि यह रैन ब...