लखनऊ, दिसम्बर 19 -- यूपी में भीषण सर्दी को देखते हुए यूपी के 16 जिलों के सभी स्कूलों में छुट्टी कर दी गई है। अलग-अलग जिलों के डीएम ने ये आदेश जारी किए हैं। डीएम के आदेश के मुताबिक सभी बोर्डों और मान्यता प्राप्त स्कूलों को 20 दिसंबर को बंद रखा जाएगा। 21 दिसंबर को रविवार होने के कारण स्कूल बंद रहेंगे। अब सीधे 22 दिसंबर को स्कूल खुलेंगे। हालांकि अलग-अलग जिलों में अलग-अलग तरीके से छुट्टियों की घोषणा की गई है। कुछ जिलों में आठवीं तो कहीं 12वीं तक स्कूलों को बंद रखने का आदेश जारी किया गया है। कुछ जिलों में स्कूलों का समय बदला गया है। डीएम के आदेश के मुताबिक 16 जिले बरेली, कानपुर, कानपुर देहात, जौनपुर, औरैया, उरई, हरदोई, रामपुर, संभल, बदायूं, कासगंज, गोंडा, पीलीभीत, अंबेडकरनगर, शाहजहांपुर के स्कूलों में छुट्टी की घोषणा की गई है।सात जिलों में 12व...