चाईबासा, अक्टूबर 14 -- जगन्नाथपुर।जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम जलडीहा के पास मुख्य सड़क पर एक दिल दहला देने वाली सड़क दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई है। यह भीषण हादसा बीती देर रात हुआ, जब एक अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल सवार को अपनी चपेट में ले लिया।मृतक की पहचान आशीष लागुरी (लगभग 30 वर्ष) के रूप में हुई है, जो नोवामुंडी थाना क्षेत्र के ग्राम सरबिल के टोला हुटुबसुड का निवासी था। मिली जानकारी के अनुसार, आशीष विगत दिनों हुटुबसुड से अपनी दीदी के गांव करंजिया आया था और देर रात करंजिया के पास जलडीहा गांव में लगे मेला देखकर अपने गांव लौट रहा था, तभी यह हादसा हुआ।दुर्घटनास्थल हाटगम्हरिया - जैंतगढ़ एनएच-75 के किनारे स्थित जलडीहा गांव के पास बताया जा रहा है। दुर्घटना इतनी भयानक थी कि आशीष लागुरी का सिर बुरी तरह से ...