छपरा, दिसम्बर 19 -- जिला प्रशासन ने जारी किया एहतियातन एडवाइजरी अनावश्यक रूप से घर से बाहर नहीं निकलने की सलाह छपरा, नगर प्रतिनिधि। सारण में लगातार बढ़ती ठंड और घने कोहरे के मद्देनजर आपदा प्रबंधन विभाग, बिहार सरकार व बिहार मौसम सेवा केंद्र, पटना ने पश्चिमी और मध्य भाग के अधिकांश क्षेत्रों में घने कोहरे और भीषण शीतलहर की संभावना जताते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के इस अलर्ट के बाद सारण जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क हो गया है। जिला पदाधिकारी ने आम नागरिकों से शीतलहर के दौरान विशेष सावधानी बरतने की अपील की है। जिला पदाधिकारी ने कहा है कि अत्यधिक ठंड और कोहरे के कारण जनजीवन प्रभावित हो सकता है। ऐसे में आम नागरिक अनावश्यक रूप से घर से बाहर न निकलें और यथासंभव घर के अंदर सुरक्षित रहें। विशेष रूप से वृद्ध, बच्चे व बीमार व्यक्ति को अति...