हरदोई, अप्रैल 23 -- बिलग्राम। बीते दो दिनों से गर्मी बढ़ने और लू चलने की वजह से स्कूलों में छात्र -छात्राओं की उपस्थिति में कमी आई है। अक्सर बिजली न आने की वजह से स्कूलों में रहना मुश्किल हो गया है। जूनियर शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष शकील अहमद का कहना है कि कई जिलों में स्कूल में समय में बदलाव किया गया है। हरदोई जिले में भी अब स्कूल खुलने का समय सुबह 7:30 बजे से 12 बजे तक कर दिया जाए। जिससे शिक्षकों के साथ-साथ बच्चों को राहत मिल सकेगी। उन्होंने बताया कि जिलाध्यक्ष योगेश त्यागी से बात की गई है। वह शिक्षकों की बात जिला प्रशासन के समक्ष रखेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...