बोकारो, अगस्त 26 -- चास प्रतिनिधि। बोकारो के घनी आबादीवाले क्षेत्र चिराचास में भीषण बिजली संकट को लेकर 50 से अधिक लोगों का समूह चिराचास संघर्ष समिति के अध्यक्ष ब्रजेश पांडेय के नेतृत्व में बोकारो उपायुक्त से उनके कार्यालय में मिला। इस अवसर पर मौजूद लोगों ने कहा चिराचास में विगत एक माह से 24 घंटे में मात्र पांच घंटे ही बिजली मिल रही है। जिस कारण जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। ऐसी स्थिति में जेनरेटर मद में आमलोगों को अधिक खर्च करना पड़ रहा है। बावजूद इसके शिकायत करने पर बिजली विभाग के अधिकारी लापरवाह बने हुए है। विभागीय अधिकारी बिजली की शिकायत पर साफ साफ कहते हैं आपके इलाके में भरपुर बिजली सप्लाई है। जबकि स्थिति इसके उलट है। बिजली बिन बच्चों की पढ़ाई अब बाधित होने लगी है। दिन के साथ साथ रात में बिजली की आपूर्ति बुरी तरह से प्रभावित है। उक्त ...