कुशीनगर, जून 18 -- समउर बाजार, हिन्दुस्तान संवाद। तमकुहीराज विद्युत उपकेंद्र के समउर बाजार फीडर के अंतर्गत आने वाले गावों में लगातार बिजली कटौती के विरोध में व्यवसायी लामबंद हो गए हैं। समउर बाजार के गुस्साए व्यवसायियों ने सोमवार को प्रदर्शन किया और चेताया कि अगर गुरुवार तक बिजली व्यवस्था पटरी पर नहीं लौटी तो शुक्रवार से समउर बाजार कस्बे में बेमियादी धरना शुरू कर देंगे। समउर बाजार क्षेत्र के विद्युत उपभोक्ताओं को दो-दो घंटे बिजली मिल रही है। इससे नाराज व्यापारियों ने सोमवार को समउर बाजार तिराहे पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य राजेश सिंह के नेतृत्व में जुटकर बिजली निगम के विरूद्ध प्रदर्शन किया। कहा कि बीते 15 दिन से समउर बाजार समेत अगल बगल के गांवों में भीषण बिजली कटौती की जा रही है। दो दो घंटे की पारी के हिसाब से बिजली मिल रही है। अगर ऊपर की कट...