बागेश्वर, अगस्त 30 -- 23 अगस्त को हुई 183 मिमी भीषण बारिश ने कपकोट-पिंडारी, रिखाड़ी और वाछम मोटरमार्ग को पूरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया है। मार्ग पर बने सुरक्षात्मक और सतही कार्य बरसात की तेज धार में ध्वस्त हो गए। सड़क टूटने से कपकोट, पिंडारी, वाछम, सौंग और मुनार समेत आधा दर्जन गांवों का संपर्क मुख्य मार्ग से कट गया है। एक सप्ताह बीतने के बाद भी संबंधित विभाग और ठेकेदार की ओर से सुधार कार्य शुरू न होने पर ग्रामीणों में गहरा आक्रोश है। उनका कहना है कि मार्ग की मरम्मत न होने से न केवल आवागमन बाधित है, बल्कि जरूरी सामान और जीवन-उपयोगी वस्तुओं की आपूर्ति भी रुक गई है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि प्रशासन ने समय रहते सड़क दुरुस्त नहीं की, तो वे आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। उनका आरोप है कि विभाग की लापरवाही ने पहले से ही आपदा से जूझ रहे लोगों ...