हाजीपुर, अक्टूबर 6 -- गोरौल,संवाद सूत्र। प्रखंड के लोदीपुर पंचायत क्षेत्र के आदमपुर गांव में सड़क टूट जाने से आवगमन ठप हो गया है। आदमपुर गांव से गोढियां जाने वाली सड़क टूट जाने से ग्रामीणों को आने जाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। सड़क के टूट जाने से दो चक्का एवं चार चक्का गाड़ियों का आवागमन बाधित हो गया है,यह सड़क एक तरफ गोढियां चौक के एनएच-22 से जुड़ती है। वहीं दूसरी तरफ यह सड़क बेलवर सतपुरा होते हुए भगवानपुर प्रखंड को भी जोड़ती है। सड़क के टूट जाने से प्राथमिक विद्यालय आदमपुर,मध्य विद्यालय आदमपुर एवं मध्य विद्यालय लोदीपुर में पढ़ने जाने वाले छात्र छात्राओं को काफी परेशानी हो रही है। इतना ही नहीं यदि कोई बीमार पड़ जाए तो गांव में एम्बुलेंस तक नहीं आ सकती है। ग्रामीण डॉ. प्रशांत सौरभ,सुबोध पांडेय, देव कुमार चौरसिया, नथुनी...