एटा, सितम्बर 1 -- नगर के मोहल्ला हजारीबाबा स्थित श्री 1008 सार्वजनिक हजारीबाबा शिव मंदिर परिसर में चल रहे श्री गणेश महामहोत्सव एवं श्रीमद् भागवत कथा एवं ज्ञान यज्ञ सप्ताह के अंतिम दिन सुबह पूर्णाहुति के साथ भक्ति कार्यक्रम की शुरुआत हुई। नगर के मेन चौराहा पर कमेटी ने दही हांडी प्रतियोगिता का आयोजन किया। गोविंदाओं की टोली ने मटकी फोड़ी। उसके बाद गणेश भगवान की प्रतिमा को शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा हजारीबाबा मोहल्ले से शुरू होकर मेन बाजार, मेन रोड, मोहम्मदाबाद बस अड्डा, ब्रह्मदेव महाराज, बाईपास रोड, पाल मोहल्ला, बैद्य बालक राम मोहल्ला, सब्जी मंडी, मनिहारन वाली गली होती हुए पुन शिव मन्दिर पर जाकर समाप्त हुई। भारी बारिश के बाद भी भक्त काफी संख्या में पहुंचे। भारी बारिश के बाद भी श्रद्धालुओं का उत्साह कम नहीं था। बताया जा रहा है कि शोभाया...