जौनपुर, दिसम्बर 29 -- जौनपुर, संवाददाता।भीषण ठण्ड के चलते जिले में आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। रविवार को सुबह शाम तक बादल छाए रहने से सूर्य के दर्शन नहीं हुए। धुंध और शीतभरी पछुआ हवा ने ठण्ड और गलन में के चलते गलन में काफी इजाफा हो गया है। धूप नहीं होने से लोग ठण्ड से ठिठुरते रहे। बाजारों और सड़कों पर शाम होते ही सन्नाटा पसर गया। लोग दिनभर अलाव से चिपके रहे। ऐसे मौसम में किसानों, पशुपालकों और नवजातों को पालने वाली माताओं की अधिक दुर्दशा हो रही है। अधिकतम तापमान 17 और न्यूनतम 08 डिग्री सेल्सियस रहा। पूरे दिन गलन चरम सीमा पर रही। भोर में तीन बजे हवा की गति 10 किमी हो जाने से कोहरा छंट गया लेकिन सुबह लोग सो कर उठे तो बदली और आसमान में धुंध छाए मिले। ठण्ड के चलते फसलों का सिंचाई कर रहे किसानों और छोटे बच्चे विशेषकर नवजातों को पालने वाली ...