मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 23 -- सरैया, हिन्दुस्तान संवाददाता। सरैया प्रखंड के मध्य विद्यालय बसंतपुरपट्टी में मंगलवार को चेतना सत्र के दौरान भीषण ठंड से आठवीं की एक छात्रा बेहोश होकर गिर गई। मौके पर मौजूद शिक्षकों ने तुरंत छात्रा को उठाकर कक्षा में ले गए और चिकित्सक बुलाकर इलाज कराया। चिकित्सकों ने बताया कि ठंड के कारण छात्रा बेहोश हो गई थी। विद्यालय के प्रधानाध्यापक दीपक कुमार ने बताया कि बेहोश होने वाली छात्रा सोनाली मेधावी छात्रा है। वह नाना दीना सहनी के घर बसंतपुरपट्टी कोन्ही टोला में रहकर पढ़ाई कर रही है। वह मूल रूप से लालगंज थाना क्षेत्र के सहथा गांव की रहने वाली है। इलाज के बाद वह स्वस्थ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...