मेरठ, जनवरी 17 -- मवाना। लगातार बढ़ती ठंड और घने कोहरे के चलते मवाना नगर व आसपास ग्रामीण क्षेत्र में लोग सर्दी से कांप रहे हैं। सुबह और देर रात चल रही ठंडी हवाओं ने आम जनजीवन को पूरी तरह प्रभावित कर दिया है। तापमान में लगातार गिरावट के कारण लोग घरों से निकलने में भी हिचकिचा रहे हैं। शुक्रवार को सुबह के समय घना कोहरा छाए रहने से दृश्यता बेहद कम रही। सड़कों पर वाहन रेंगते नजर आए और राहगीर ठिठुरते हुए अपने गंतव्य की ओर जाते दिखाई दिए। सबसे अधिक परेशानी दिहाड़ी मजदूरों, रिक्शा चालकों और खुले में काम करने वाले लोगों को उठानी पड़ी, जो सर्दी से बचने के लिए जगह-जगह अलाव तापते नजर आए। ठंड का असर बच्चों और बुजुर्गों पर भी साफ दिखाई दिया। लोग गर्म कपड़ों, शॉल और कंबलों में लिपटे रहे। कई इलाकों में लोग सुबह देर से घरों से बाहर निकले। ठंड के कारण बाजा...