शाहजहांपुर, दिसम्बर 20 -- दिसंबर की भीषण ठंड में शहर के बेसहारा लोगों के लिए नगर निगम के रैन बसेरे सहारा बने हुए हैं। निगम ने गद्दे और रजाई की मुफ्त व्यवस्था के साथ ही खुली हवा रोकने के लिए मोटा तिरपाल और पर्दे लगाए हैं। शहर में छह स्थाई और अस्थाई रैन बसेरे बनाए गए हैं। हनुमत धाम, अजीजगंज और छोटी विसरात पर स्थाई रैन बसेरे हैं, जबकि रोडवेज बस स्टॉप, मेडिकल कॉलेज और निगम कार्यालय के सामने डूडा ऑफिस के नीचे अस्थाई रैन बसेरे बनाए गए हैं। रैन बसेरों में बेसहारा लोग निशुल्क ठहर सकते हैं। ठंड से बचाव के लिए लेटने के लिए गद्दे और ओढ़ने के लिए रजाई उपलब्ध हैं। रोडवेज बस अड्डे में अस्थाई रैन बसेरे में हवा अंदर न आए, इसके लिए मोटा तिरपाल और पर्दे लगाए गए हैं। शुक्रवार शाम को रोडवेज बस अड्डे के रैन बसेरे में आठ लोग रुके हुए थे, वहीं डूडा कार्यालय के ...