मुजफ्फरपुर, फरवरी 1 -- मुजफ्फरपुर ,प्रमुख संवाददाता दिसंबर की भीषण ठंड में सरकारी अस्पतालों में 60 वर्ष या इससे अधिक के कोई बुजुर्ग भर्ती नहीं हुए। यह बात जानकार भले आपको अचरज हो, लेकिन स्वास्थ्य विभाग को अस्पतालों से मिली रिपोर्ट यही बताती है। इस रिपोर्ट पर क्षेत्रीय अपर निदेशक (स्वास्थ्य) ने सवाल उठाए हैं। उन्होंने प्रमंडल के सभी सीएस को इसपर कार्रवाई करने को कहा है। क्षेत्रीय अपर निदेशक (आएडी) ने जनवरी के अंतिम सप्ताह में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा की थी। इसमें स्वास्थ्य कार्यक्रमों की रिपोर्ट में कई खामियां सामने आईं। कई कार्यक्रमों की रिपोर्ट को अपर निदेशक ने संदिग्ध करार दिया है। उन्होंने सभी रिपोर्ट की फिर से जांच करने का निर्देश सभी जिलों के सीएस को दिया है। स्वास्थ्य मंत्रालय के पोर्टल पर अपलोड कर दिया डाटा आरएडी की समीक्षा में प...