मुजफ्फरपुर, जनवरी 4 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। जिले में भीषण ठंड के कारण जिला प्रशासन ने पांच से सात जनवरी तक सभी विद्यालयों में 8वीं कक्षा तक की शैक्षणिक गतिविधियों पर रोक लगा दी है। लगातार पड़ रही अत्यधिक ठंड एवं न्यूनतम तापमान में गिरावट के मद्देनजर बच्चों की सेहत व जीवन पर पड़ने वाले प्रतिकूल प्रभावों को ध्यान में रखते हुए डीएम सुब्रत कुमार सेन ने रविवार को यह आदेश जारी किया। 8वीं से ऊपर की कक्षाओं का संचालन सुबह 10 से दोपहर 3:30 बजे के बीच होगा। डीएम ने डीईओ, सभी एसडीओ, बीडीओ, थानाध्यक्ष एवं विद्यालय प्रबंधन को आदेश का सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया है। बोर्ड परीक्षा की तैयारी को लेकर संचालित की जा रही विशेष कक्षाएं एवं परीक्षाओं को इस आदेश से मुक्त रखा गया है। आदेश में कहा गया है कि इसका उल्लंघन करने वाले विद...