नई दिल्ली, दिसम्बर 18 -- उत्तर भारत में बढ़ती ठंड और घने कोहरे ने जनजीवन के साथ साथ स्कूलों की रफ्तार भी थाम दी है। उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है। लगातार गिरते तापमान और बेहद खराब दृश्यता के बीच जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने कक्षा 1 से 8 तक के सभी स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया है। यह आदेश सरकारी और निजी, दोनों तरह के स्कूलों पर लागू होगा और इसका सख्ती से पालन कराने की चेतावनी भी दी गई है। वहीं राजधानी दिल्ली को लेकर सरकार ने पहले ही निर्देश जारी कर दिए हैं। दिल्ली सरकार ने नर्सरी से कक्षा 5 तक के छात्रों के लिए कक्षाएं पूरी तरह ऑनलाइन मोड में चलाने का आदेश दिया है।20 दिसंबर तक स्कूल रहेंगे बंद जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, बरेली की ओर से जारी आदेश के अनुसार, जिले में संचालित सभी ...