मऊ, जनवरी 5 -- मऊ, संवाददाता। जनपद में शीतलहर का प्रकोप लगातार जारी है। सोमवार को सुबह से ही घना कोहरा और ठंडी हवा ने लोगों को घरों में कैद कर दिया है। सूर्य देव के दर्शन भी नही हुए है, चल रही सर्द हवा से सिहरन है और लोग गलन से ठिठुरते नजर आ रहे है। कड़ाके की ठंड का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। सुबह के समय कोहरे के कारण दृश्यता काफी कम रही, जिससे सड़कों पर वाहनों की आवाजाही भी प्रभावित हुई। हाईवे से लेकर शहर की प्रमुख सड़कों तक सामान्य दिनों की तुलना में कम भीड़ देखने को मिल रही है। दुकानदार ग्राहकों के इंतजार में बैठे हुए है। लोग केवल जरूरी कामों के लिए ही घरों से बाहर निकल रहें है। ठंड का सबसे अधिक असर दैनिक मजदूरों, बुजुर्गों और बच्चों पर पड़ रहा है। लोग अलाव का सहारा लेते दिख रहे है।ग्रामीण इलाकों में चौराहों और बस स्टैंड पर अला...