गाजीपुर, जनवरी 1 -- मुहम्मदाबाद। नगर में बुधवार को तिवारीपुर चौराहा से सलेमपुर मोड़ तक भीषण जाम की स्थिति बनी रही, जिससे जनजीवन पूरी तरह प्रभावित हो गया। अचानक लगे जाम के कारण बाजार क्षेत्र में वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और आवागमन ठप सा हो गया। जाम में फंसे लोगों को महिला अस्पताल, तहसील, कचहरी सहित अन्य जरूरी कार्यों के लिए भारी परेशानी उठानी पड़ी। बाजार करने आए लोग घंटों तक जाम में फंसे रहे। सबसे अधिक दिक्कत बुजुर्गों, मरीजों और महिलाओं को झेलनी पड़ी। स्थानीय लोगों का कहना है कि नगर पालिका क्षेत्र में बड़ी गाड़ियों के अनियंत्रित प्रवेश और अव्यवस्थित पार्किंग के कारण आए दिन जाम की समस्या उत्पन्न होती है। संकरी सड़कों पर भारी वाहनों की आवाजाही से यातायात व्यवस्था पूरी तरह बिगड़ चुकी है। नगरवासियों ने प्रशासन से मांग की है कि बाजार क्षेत्...