नई दिल्ली, जून 16 -- मिडिल ईस्ट के दो बड़े देशों के बीच भीषण जंग छिड़ चुकी है। पिछले सप्ताह से बढ़े तनाव के बाद ईरान और इजरायल एक-दूसरे पर लगातार मिसाइलें दाग रहे हैं। इस बीच ईरान में इजरायली हमलों के बाद स्थिति गंभीर हो गई है। खबरों के मुताबिक ईरान में अब तक 200 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। तनाव चरम पर पहुंचने के बाद ईरान में फंसे भारतीय नागरिकों की सुरक्षा को लेकर चिंताएं शुरू हो गई थीं। वहीं ईरान ने अपनी हवाई सीमा को भी बंद कर दिया है, जिससे भारतीयों की मुसीबत और बढ़ गई। हालांकि ईरान ने भारत सरकार की अपील मानते हुए बड़ा फैसला किया है। ईरान ने सोमवार को भारत के अनुरोध पर प्रतिक्रिया देते हुए ईरान में फंसे कम से कम 10,000 नागरिकों को निकालने के लिए सुरक्षित रास्ता देने की घोषणा की है। भारत के अनुरोध का जवाब देते हुए ईरान ने कहा कि फि...