कुशीनगर, जुलाई 2 -- कुशीनगर। हाटा कोतवाली क्षेत्र के पिपरही भड़कुलवां चौराहा स्थित एक मकान में जंगले के रास्ते घर में घुस कर अज्ञात चोरों ने आलमारी में रखा तीन लाख रुपए नकद व बीस लाख रुपए के जेवरात आदि सामान चुरा ले गये थे। इस मामले में चार दिन गुजर जाने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं। हाटा कोतवाली क्षेत्र के पिपरही भड़कुलवा निवासी हरि गुप्त के घर में पिछले 26 जून की रात दो बजे अज्ञात चोरों ने पीछे के जंगले के रास्ते अंदर घुसकर आलमारी में रखा सोने का तीन चैन, दो कान का झाला, दो हार, दो बाली, दो मंगलसूत्र, दो अंगूठी व दो चांदी के पावजेब आदि कीमत 20 लाख व तीन लाख रुपए नकद लेकर फरार हो गए थे। दूसरे दिन सुबह सबकी नींद खुली, तो घर का नजारा देख सबके होश उड़ गए। हरि गुप्त के तहरीर पर हाटा पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर उसकके खुलासा में जुटी हुई है, ले...