हाथरस, जून 12 -- इंट्रो- सूर्य के तल्ख तेवर और चटक धूप से उमसभरी गर्मी व गर्म हवा चलने से पारा 41-42 तक पहुंच रहा है। इसका असर लोगों की सेहत पर पड़ रहा है। लू लगने से लोगों के शरीर में पानी की कमी होने से अचानक उनकी तबियत बिगड़ने लगी है। कुछ ऐसे ही कई मामले सामने आए हैं। बुधवार को सासनी में आगरा से दवा लेकर लौट रहे एक अधेड़ अचानक बेशुध हो गया, जिससे उसकी मौत हो गई। वहीं हाथरस के नगला अलगर्जी और हाथरस जंक्शन क्षेत्र में किशोर समेत दो लोगों की तबियत बिगड़ने से मौत हो गई। इसके अलावा सिकंदराराऊ क्षेत्र में भी एक व्यक्ति की मौत का मामला सामने आया है। जिस तरह तबियत बिगड़ने से लोगों की मौत हो रही है, उससे यही लग रहा है कि भीषण गर्मी अब जानलेवा हो गई है। सासनी में तेज गर्मी से बेहोश होकर गिरा अधेड़, मौत -आगरा से दवा लेकर बेटे के साथ लौट रहा था मृ...