बिजनौर, जून 9 -- कई दिनों से लगातार गर्मी का सितम जारी है। रविवार को तापमान 37.8 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 22.4 दर्ज किया गया। गर्मी से बचाव के लिए लोग कपड़ों से ढक कर निकल रहे हैं। गर्मी के कारण सड़कें और बाजार सब सूने पड़े हैं। सुबह से लेकर शाम तक तेज धूप और गर्म हवा ने सबका पसीना छुड़ा दिया। भीषण गर्मी के चलते क्षेत्रवासी बेहाल नजर आए। गर्मी के चलते शहरी इलाकों के बाजार व सड़कें भी सूनी नजर आई। सबसे अधिक परेशानी मजदूर व पैदल चलने वाले राहगीरों को उठानी पड़ रही है। झुलसा देने वाली गर्मी से फिलहाल लोगों को राहत मिलती दिखाई नहीं दे रही है। उधर चांदपुर क्षेत्र में दिन निकलते ही तेज धूप और दोपहर के 12 बजते ही भीषण गर्मी के साथ गर्म हवा के थपेड़ों ने इलाके का जनजीवन प्रभावित कर दिया है। आसमान से बरस रही आग के चलते कम ही लोग बाजारों में देखे जा ...