लखीसराय, जून 16 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। शहर में भीषण गर्मी का कहर लगातार जारी है। रविवार को भी आसमान से आग बरसती रही, जिससे लोग काफी परेशान नजर आए। सुबह से ही तेज धूप और गर्म हवाओं ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया। शहर की सड़कें दोपहर में पूरी तरह सुनसान हो गईं। आम दिनों की तुलना में यातायात और आवाजाही बेहद कम रही। हालांकि दोपहर बाद मौसम में थोड़ी नरमी जरूर आई, लेकिन वह भीषण गर्मी से राहत देने में नाकाफी रही। लोग हरसंभव प्रयास कर रहे हैं कि गर्मी से कुछ राहत मिल सके। कई लोग मैदानों और छायादार जगहों पर बैठकर गर्म हवा से बचने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन हालात इतने खराब हैं कि घरों में रहना भी मुश्किल हो गया है। पंखे और कूलर भी गर्म हवा फेंक रहे हैं, जिससे लोगों को राहत नहीं मिल पा रही है। इस विकट स्थिति में शहर के कई सार्वजनिक स्थलों पर लगे ...