आगरा, अप्रैल 22 -- जनपद में तापमान 44 डिग्री सेल्सियस पार होती लोग डायरिया, बुखार व सांस के रोगियों की संख्या में वृद्धि हो रही है। भीषण गर्मी की वजह से लोग उल्टी, दस्त व पेट में दर्द से पीड़ित होकर सरकारी व निजी चिकित्सकों के यहां पहुंच रहे हैं। बुखार व स्ंवास के रोगियों की संख्या भी लगातार बड़ रही है। मंगलवार को जिला अस्पताल में 1302 रोगी उपचार के लिए जिला अस्पताल आए। बुखार व स्वांस रोगों से संबंधित रोगियों में बड़े ही नहीं बच्चे भी रोगों की चपेट में आ रहे हैं। मंगलवार की सुबह से ही जिला अस्पताल में तीमारदार उपचार के लिए रोगियों को लेकर पहुंचने लगे। इन रोगियों में स्वांस से संबंधित रोगियों की संख्या सबसे अधिक थी। चिकित्सकों ने स्वांस से संबंधित 290 रोगियों का उपचार कर दिवाएं दी हैं। बुखार से पीड़ित रोगियों की संख्या 287 थी। जिसमें से 12...