मुजफ्फर नगर, अप्रैल 29 -- भीषण गर्मी से हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं। अधिकतम तापमान भी 37 डिग्री से लेकर 40 डिग्री तक पहुंच गया। सूरज की तपिश के चलते दोपहर में सड़कों पर चलना तक मुश्किल हो गया है। भीषण गर्मी के चलते लोग सिर और मुंह पर कपड़े बांधकर चल रहे हैं। जिससे कि हीट स्ट्रोक से बचा जा सके। उधर चिकित्सकों ने भी बुजुर्गों, महिलाओं और बच्चों के लिए चेतावनी जारी की है। चिकित्सकों का कहना है कि बेहद जरूरी होने पर ही लोग बाहर निकलें और गर्मी से बचाव के पूरे इंतजाम करें। इसकी वजह लगातार बढ़ते तापमान के चलते आम लोगों को हीट स्ट्रोक जैसी गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। जिला अस्पताल में भी बुखार, डायरिया और हीट स्ट्रोक से पीड़ित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। रोजाना का ओपीडी भी 1000 से अधिक तक पहुंच गया है। वरिष्ठ फिजिशियन डा. य...