शामली, अप्रैल 24 -- मारूति पेपर मिल के निदेशक अतुल बंसल ने भीषण गर्मी को देखते हुए प्राथमिक विद्यालय बदलूगढ कैराना में पढने वाले बच्चों के लिए 12 छत के पंखे उपहार में दिए है। जिससे की बच्चों को भीषण गर्मी में पढते समय गर्मी से न झूझना पडें। पूर्व विधायक पूर्व चेयरमेन व जिले के प्रमुख समाज सेवी तथा बड़े उधोगपति राजेश्वर बंसल के पुत्र मारूति पेपर मिल के निदेशक अतुल बंसल ने प्राथमिक विद्यालय बदलूगढ़ कैराना को भीषण गर्मी को देखते हुए 12 छत के पंखे उपहार मे दिये हैं। स्कूल को पंखे मिलने से बच्चे तथा समस्त स्टाफ बड़ा खुश है क्योंकि पंखो से सभी को गर्मी से बड़ी राहत मिलेगी और बच्चे आराम से पढ़ सकेंगे । बच्चों तथा स्टाफ ने इसके लिए अतुल बंसल का दिल से आभार व्यक्त किया है । इस अवसर पर प्रधानाध्यापक राकेश सैनी ने उपस्थित अभिभावको और बच्चों को बताया की अ...