फर्रुखाबाद कन्नौज, मई 20 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। ज्येष्ठ माह की गर्मी बर्दाश्त से बाहर हो रही है। न तो दिन में ही चैन आ रहा हैऔर न ही रात में। पारा दिनो दिन बढ़ रहा है। इससे आम जनजीवन पर सीधा असर पड़ रहा है। सोमवार को भी मौसम का मिजाज काफी तल्ख रहा। सुबह सूर्यदेव के दर्शन होने के चंद घंटो के बाद से ही दोपहर जैसा अहसास होने लगा। पसीने से तर बतर करने वाली गर्मी से हर कोई बेहाल हो रहा है। मौसम जानकारों का कहना है कि गर्मी अभी पीछा नही छोड़ेगी। पिछले एक सप्ताह से गर्मी का असर और तीखा हुआ है। सूर्यदेव की तपिश बढ़ती ही जा रही है। हालत यह है कि पूर्वान्ह 11 बजे से शाम के 4 बजे तक का समय काटना काफी मुश्किल हो रहा है। शुक्रवार को सूर्यदेव की तपिश और बढ़ गयी। इससे लोगों का हाल बेहाल हो गया। शहर के मुख्य मार्गो पर दोपहर में आम दिनों की तरह भीड़ नहीं थी।...