एटा, मई 30 -- भीषण गर्मी से लोगों में त्वचा संबंधी बीमारियां बढ़ रही हैं। तेज धूप से महिलाओं-पुरुष, युवक-युवतियों में सन एलर्जी की शिकायत तेजी से बढ़ रही हैं। इनके उपचार एवं बचाव के प्रति मरीजों को जागरूक करने का कार्य मेडिकल कालेज के त्वचा विभाग की चिकित्सक डा. प्रीती कर रही है। ओपीडी में प्रतिदिन 150 से 200 मरीज सन एलर्जी के उपचार लेने आ रहे हैं। शुक्रवार को त्वचा रोग ओपीडी में मौजूद डा. प्रीती ने बताया कि तेज धूप के कारण एन एलर्जी के मरीज अधिक आ रहे है। इसके अलावा फंगल इन्फेंशन सहित त्वचा रोग के मरीजों में तेजी से इजाफा हो रहा है। उन्होंने बताया कि इन दोनों त्वचा रोग के ओपीडी में प्रतिदिन 150-200 मरीज आ रहे हैं। त्वचा रोग चिकित्सक ने बताया कि सन एलर्जी के कारण चेहरे पर काले-काले धब्बे हो जाते हैं। त्वचा चेहरे और शरीर की त्वचा लाल हो जा...