शामली, मई 25 -- शामली। शनिवार को शहर के मिल रोड पर लायन्स क्लब शामली दोआब द्वारा दूसरी जल शुरू की गई। इस दौरान क्लब के पदाधिकारियों द्वारा भीषण गर्मी में लोगों को ठंडा पानी वितरित किया गया। शनिवार को शहर के मिल रोड पर लायंस क्लब शामली दोआब द्वारा भीषण गर्मी में लोगों की प्यास बुझाने के लिए ठंडे पानी का प्याऊ लगाया गया। जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि नगर पालिका चेयरमैन अरविन्द संगल द्वारा किया गया। विशिष्ठ अतिथि जोन चेयरमैन सुशील श्रीवास्तव ने बताया कि मौसम बदलना एक आवश्यक क्रम है, जिससे बच पाना लगभग असंभव सा है। गर्मी के इस मौसम में बार-बार प्यास लगना भी स्वाभाविक है। गर्मी के कारण न सिर्फ मनुष्य, बल्कि पशु-पक्षी भी बेहाल हो जाते है। भीषण गर्मी व झुलसती धूप में आम जनता के लिए ठंडे पानी की प्याऊ लगाना बहुत ही धर्म का कार्य है। सनातन धर्म में प्...