बेगुसराय, मई 31 -- सिंघौल,निज संवाददाता। पिछले चार दिनों से ही रही प्रचंड धूप व भीषण गर्मी से लोग परेशान हैं। खासकर गर्मी के कारण लोग पसीने से तरबतर हो रहे हैं। लोगों को राहत के लिए बारिश का बेसब्री से इंतजार है। हालांकि मौसम विभाग की ओर से पूर्व में तेज हवा के साथ बारिश होने की संभावना व्यक्त की गई थी। लेकिन इसके बावजूद शनिवार को मामूली बूंदाबांदी ही हुई है। बारिश के अभाव में लोगों का जीना मुहाल हो गया है। पूसा स्थित मौसम विज्ञान विभाग की ओर से जारी अगले चार दिनों के मौसम पूर्वानुमान में उत्तर बिहार के जिलों में आसमान में हल्के बादल छाए रह सकते हैं। इस दौरान आमतौर पर तराई के कुछ जिलों को छोड़कर मौसम शुष्क रहने की सम्भावना है। दरभंगा, मधुबनी, सीतामढ़ी, पूर्वी चंपारण तथा पश्चिमी चंपारण जिलों में एक जून के आसपास कुछ स्थानों पर गरज-चमक के सा...