अंबेडकर नगर, अप्रैल 24 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। अपर जिला जज एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव भारतेन्दु प्रकाश गुप्ता की अध्यक्षता में दहीरपुर में संचालित वृद्धाश्रम में वरिष्ठ नागरिकों के भरण पोषण एवं अधिकार विषय पर शिविर का आयोजन हुआ। शिविर में पूर्व वृद्धाश्रम का निरीक्षण कर एडीजे ने आवश्यक निर्देश संचालक को दिए। एडीजे ने कहा कि सरकार की ओर से वृद्धजनों के लिए कई योजनाएं संचालित हैं जिसका उद्देश्य वरिष्ठ नागरिकों के स्वास्थ्य कल्याण एवं उनकी स्वतंत्रता को बढ़ावा देना है। वरिष्ठ नागरिक भरण पोषण एवं कल्याण अधिनियम-2007, माता पिता व भरण पोषण कल्याण संशोधन बिल-2019 के तहत वरिष्ठ नागरिक अपने सम्पति के द्वारा होने वाली आय से अस्मर्थ हैं तो वह अपने वयस्क बच्चों तथा अपने सम्बन्धितों से भरण पोषण की मांग कर सकते हैं। विधिक सहायता व शिकायती पत्...