मुजफ्फर नगर, मई 12 -- भीषण गर्मी से लोग बिलबिलाने लगे है। दोपहर में तेज धूप के साथ लू के थपेड़ों के कारण भीषण गर्मी से सड़कों और बाजारों में सन्नाटा पसरा हुआ दिखाई देने लगा है। सूर्य की तपिश से लोग दोपहर में घरों से बाहर निकलने से परहेज कर रहे हैं। पिछले पांच दिन से गर्मी से लोग हलकान हैं। अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस से अधिक पहुंच रहा है। इस भीषण गर्मी से बचाव के लिए लोगों ने तरल पद्धार्थ को सेवन करना शुरू किया है, लेकिन इसके बाद भी अस्पतालों में गर्मी से बढ़ने वाली बीमारियों को लेकर मरीजों की संख्या में इजाफा दिखाई देने लगा है। मई के महीने के साथ गर्मी का तपिश धीरे-धीरे तेज हो गई है। सोमवार को सुबह से ही तेज धूप के साथ लोगों ने भीषण गर्मी की समस्या का सामना किया। दोपहर 12 बजे तक धूप इतनी तेज हो गई कि सड़कों पर चलना लोगों के लिए दूभर...