बेगुसराय, जून 14 -- बरौनी, निज संवाददाता। बरौनी शहरी व ग्रामीण इलाकों में भीषण गर्मी के कारण आमजन को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। लोगों की दैनिक मजदूरी पर भी गर्मी की मार पड़ रही है। सुबह से ही गर्मी अधिक रहने से आम लोगों का कार्य काफी प्रभावित हो रहा है। इससे दैनिक मजदूरी करने वालों के सामने समस्या उत्पन्न हो गई है। गर्मी से विशेष रुप से गरीब मजदूर, फुटपाथ व झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले लोग कठिन दौर से गुजर रहे हैं। गरीब, मजदूर, ठेला व रिक्शा चालकों ने बताया कि गर्मी की रफ्तार यही रही तो उनके समक्ष रोजी-रोटी की समस्या खड़ी हो जाएगी। गर्मी की वजह से मजदूरी नहीं मिल पाने की सूरत में परिवार चलाना भी मुश्किल हो रहा है। वहीं, गर्मी की वजह से सुबह 9 बजे के बाद ही चौक-चौराहा, बाजार व सड़क वीरान हो जाती है। लोग गर्मी से बचने के लिए घरों में ही ...