नई दिल्ली, जून 17 -- IMD Heavy Rain Alert Today: भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने अपने ताजा अपडेट में बताया कि मुंबई में अगले कुछ दिनों तक भारी बारिश जारी रहने की संभावना है, जबकि दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) को भी भीषण गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है। IMD के अनुसार, दक्षिण-पश्चिम मॉनसून तेजी से आगे बढ़ रहा है, जिसके चलते देश के कई हिस्सों में बारिश और तूफान की स्थिति बन रही है। आज यानी 17 जून 2025 के मौसम की बात करें, तो भारत के विभिन्न हिस्सों में भारी बारिश की संभावना है, जबकि अन्य क्षेत्रों में भीषण गर्मी और लू का प्रभाव जारी रहेगा। मॉनसून की प्रगति और पश्चिमी विक्षोभ जैसे मौसमी सिस्टम मौसम को प्रभावित कर रहे हैं। IMD ने मंगलवार सुबह बताया कि दक्षिण गुजरात और उसके आसपास के क्षेत्रों व दक्षिण-पश्चिम बांग्लादेश और उससे स...