मुजफ्फर नगर, मई 19 -- इन दिनों जनपद में भीष्ण गर्मी ने अपना रौद्र रूप दिखाया हुआ है। दोपहर में लू चलने से सड़कों पर चलना मुश्किल हो जाता है। लोगों को अपने जरूरी कामों को पूरा करने के लिए बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। पिछले एक सप्ताह से भीषण गर्मी का कहर जारी है। जिस कारण इन दिनों लोगों के अपने जरूरी कामों को पूरा करने में काफी परेशानी का सामना भी करना पड़ रहा है। सोमवार को सुबह से ही गर्मी बहुत अधिक रही। दोपहर में लू चलने से सड़कों पर चलना मुश्किल हो जाता है। इन दिनों लोगों को बाहर निकलने के लिए सूर्य की आग उगलती तपिश से बचने के लिए सूती कपड़े से अपने चेहरे व हाथों को पूरी तरह ढककर जाना पड़ रहा है। महिलाएं छाता लेकर चल रही हैं। वाहनों पर जाते समय लोग लू व शरीर को झुलसाने वाली धूप से बचने के लिए कपड़े से लपेट कर चलना पड़ रहा है। सोमवार क...