सीतामढ़ी, मई 11 -- सीतामढ़ी। जिले में इन दिनों भीषण गर्मी और तेज लू की चपेट में है। सूरज सुबह से ही आग उगल रहा है और दोपहर तक तापमान 45 डिग्री सेल्सियस के आसपास पहुंच जाता है। गर्म हवा और लू के चलते आमजन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। लोग सुबह से ही गर्मी से बेहाल नजर आ रहे हैं। सड़कें सुनसान हैं और जरूरी काम से बाहर निकलने वाले लोग भी सिर ढंककर और पानी की बोतल साथ लेकर निकल रहे हैं। बावजूद इसके लू और गर्मी का असर लोगों की सेहत पर साफ दिखाई दे रहा है। पिछले कुछ दिनों से जिले के सरकारी अस्पतालों और निजी नर्सिंग होम में मरीजों की संख्या में अचानक बढ़ोतरी दर्ज की गई है। विशेषकर वायरल बुखार, सिर दर्द, शरीर में कमजोरी, चक्कर आना और लू लगने के मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है। जिला अस्पताल की ओपीडी में डॉक्टरों के अनुसार, रोजाना 400 से अधिक मरीज ...