दरभंगा, जून 2 -- दरभंगा। भीषण गर्मी और उमस से रविवार को जनजीवन अस्तव्यस्त रहा। पारा के 38 डिग्री के पार चले जाने से लोग गर्मी से दिनभर बेचैन रहे। सुबह में कुछ देर के लिए बादल लगा था, पर 10 बजे के बाद निकली चिलचिलाती धूप ने लोगों को बेचैन कर दिया। भीषण गर्मी की वजह से अस्पतालों में मरीजों की संख्या में काफी बढ़ोतरी हो गयी है। हालांकि रात 10 बजे के बाद हुई रिमझिम फुहार से लोगों को कुछ राहत मिली, पर उमस से छुटकारा नहीं मिला। तेज धूप के कारण दोपहर में शहर की सड़कें सूनी पड़ जाती हैं। राहगीर राहत के लिए पेड़ की छांव ढूंढते रहते हैं। भीषण गर्मी मेहनतकशों पर कहर बरपाने लगी है। दो वक्त की रोटी के लिए रिक्शा चालकों के अलावा ठेला वाले कड़ी धूप में मेहनत करने को मजबूर हैं। पारा में लगातार वृद्धि होने से पेय पदार्थों की बिक्री बढ़ गई है। सड़क किनारे पेड़ की...