गाज़ियाबाद, जून 10 -- लोनी। लोनी बार्डर थाना क्षेत्र की अलग अलग कालोनी में सोमवार देर रात ट्रांसफार्मर के बिजली केबल में फाल्ट होने के बाद हुई बिजली कटौती से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। भीषण गर्मी में लोगों ने जगकर रात काटी। दोपहर एक बजे आपूर्ति सुचारू होने पर लोगों ने राहत की सांस ली। संगम विहार पुलिस चौकी के सामने रखे 250 केवीए के ट्रांसफार्मर की केबल में सोमवार रात 12 बजे अचानक फाल्ट हो गया। इससे ट्रांसफार्मर से जुड़ी सरस्वती विहार, सुनीता विहार कालोनी में बिजली आपूर्ति ठप हो गई। इससे करीब दो सौ उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ा। सरस्वती विहार निवासी अजय ने बताया कि लाइट न होने से घर में रखे इनवर्टर बंद हो गये। इससे बच्चों व बुजुर्गों को खासी परेशानी हुई। वहीं सुबह तक बिजली आपूर्ति सुचारू न होने से लोगों के घरों में रखी पा...