लातेहार, मई 18 -- चंदवा, प्रतिनिधि। चंदवावासी इन दिनों लचर बिजली व्यवस्था से काफी परेशान है। देवनद विद्युत शक्ति उपकेंद्र से जुड़े चंदवा टाउन की बिजली बिना किसी पूर्व सूचना के बार बार काटी जा रही है। भीषण गर्मी व 40 डिग्री की तपिश के बीच अघोषित बिजली कटौती लोगों के पारा को चढ़ाने का काम कर रही है। लोगों ने कहा कि रोजाना कभी रोटेशन तो कभी फॉल्ट एवं किसी न किसी कार्य की बात कह चंदवा कि बिजली काटी जा रही है, जिस कारण लोगो को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। लोगों ने जिले के उपायुक्त एवं विभाग के अधिकारियों से बिजली व्यवस्था में सुधार की मांग की है। इधर मामले को विभाग हेल्पलाइन पर संपर्क किए जाने पर बताया गया कि क्षेत्र में अभी केबलिंग का काम चल रहा है। इस कारण बिजली काटी जा रही है। ऐसे में सवाल उठता है कि केबलिंग का काम दिन में होता ह...