हाथरस, मई 15 -- फोटो:36-अमित कुमार, निवासी, रमनपुर। फोटो:37-संजय गुप्ता निवासी, बिछुआ गली। फोटो:38-उपनीत गौड़, निवासी, श्याम प्रैस। फोटो:39-कुलदीप सिंह, निवासी लहरा। भीषण गर्मी में हो रही अद्योषित बिजली कटौती से बिलबिलाए लोग शहर से लेकर देहात क्षेत्रा में रही लगातार कई-कई घंटे की रात और दिन में कटौती बुधवार को भी शहर के अलीगढ़ रोड सहित कई इलाकों में सात घंटे तक बिजली रही गुल हाथरस। भीषण गर्मी के दिनों में चल रहा बिजली संकट का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। जैसे-जैसे गर्मी बढ़ती जा रही है, वैसे-वैसे बिजली संकट और बढ़ता जा रहा है। रात और दिन में हो रही अद्योषित बिजली कटौती की वजह से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। दिन में लोगों के घरेलू काम-काज नहीं हो पा रहे हैं तो रात में लोग चेन से नींद तक नहीं ले पा रहे हैं। बुधवार ...