रामपुर, अप्रैल 9 -- रामपुर। बिलजी विभाग की ओर से भले ही 24 घंटे बिजली आपूर्ति के दावे किए जा रहे हो लेकिन जिले में ये दावे हवा-हवाई साबित हो रहे हैं। अघोषित कटौती से भीषण गर्मी में लोग परेशान हो रहे हैं। कटौती का कारण कभी रोस्टर तो कभी तार टूटने या ट्रांसफार्मर फुंकने का सामने आता है। किसान फसलों की सिचाई से वंचित होते हैं। कस्बे के दुकानदार भी कटौती से प्रभावित होते हैं। उपभोक्ताओं की शिकायत के बाद भी बिजली विभाग समस्या दूर नहीं कर पा रहा। बिजली आपूर्ति के दावे की हकीकत यह है कि शहर में 10-12 और ग्रामीण क्षेत्रों में मात्र 4-5 घंटे ही बिजली रह रही है। वह भी ट्रिपिग के साथ आपूर्ति होती है। जिले के कई इलाके ऐसे हैं जहां बिजली कटौती का रोना तो रहता ही है लेकिन यदि बिजली आ भी जाए तो वह किसी काम की नहीं होती। लोगों का कहना है कि लो वोल्टेज के...